जीरापुर में चल रहे बाय पास रोड़ निर्माण के कार्य को उचित मुआवजा नहीं मिलने तक रोकने हेतु किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

जीरापुर में चल रहे बाय पास रोड़ निर्माण के कार्य को उचित मुआवजा नहीं मिलने तक रोकने हेतु किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

😊 Please Share This News 😊

JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल

जीरापुर में चल रहे बाय पास रोड़ निर्माण के कार्य को उचित मुआवजा नहीं मिलने तक रोकने हेतु किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीरापुर नगर में चल रहे बाईपास रोड 752 बी व 752 सी के निर्माण कार्य को उचित मुआवजा राशि नहीं मिलने तक निर्माण कार्य को रोकने हेतु किसानो ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन 

 ज्ञापन में किसानो ने बताया कि हम जीरापुर के किसानो की भूमी अधिग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 752 बी व 752 सी जीरापुर नगर की सीमा में  बाय पास निर्माण हेतु भूमि का अधिग्रहण किया गया जिसमे नियम अनुसार मिलने वाली मुआवजा राशि नहीं देने से प्रभावित किसानो द्वारा आर्बिटेसन प्रकरण पेस किया गया है 
जिनमे कार्यवाही पुर्ण होकर विगत तीन माह से आदेश हेतु लंबित है  जिससे क्रशको के मन में शंका हो रही है कि हमारी भूमी पर उक्त बाय पास का निमार्ण होने के बाद हमे उचित मुआवजा राशि नही मिलेगी 
दिनांक 16/05/2024 को ठेकेदार के आदमियों व पुलिस बल के द्वारा बड़ी बड़ी मशीनें लगाकर बिना मुआवजा राशि दिए ठेकेदार द्वारा बल पूर्वक क्रसको की भूमी मे बाय पास रोड़ निर्माण कार्य शुरू किया गया 
जिससे हम कर्सकगण ठेकेदार और पुलिस द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया से स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे है आज दिनांक तक हमारे आर्बिटेसन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया है जब तक हमारे प्रकरणों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक सड़क निर्माण कार्य को बंद रखा जाय 
आवेदकगण को उचित मुआवजा राशि दिए जाने का आदेश पारित कर उचित मुआवजा राशि आवेदक गण के खातों में  डलवा कर बाय पास रोड़ निर्माण कार्य शुरू करे।
ज्ञापन देने में मुरलीधर वर्मा ,सतीश जायसवाल ,राकेश जायसवाल ,पूनम, पूरीलाल, हरिसिंह ,रामप्रसाद ,मांगीलाल, जगदीश,भगवती बाई, चंद्रकला बाई सहित कई किसान उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!