दहेज नही देने की बात पर से तीन तलाक बोलकर आरोपी पति ने घर से निकाला, फरियादिया महिला की रिेपोर्ट से आरोपी पति के विरूध्दक सारंगपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
दहेज नही देने की बात पर से तीन तलाक बोलकर आरोपी पति ने घर से निकाला, फरियादिया महिला की रिेपोर्ट से आरोपी पति के विरूध्दक सारंगपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
सारंगपुर, जिला राजगढ
थाना सारंगपुर जिला राजगढ में तीन तलाक का मामला सामने आया है। फरियादीया मुस्लिम महिला ने थाना सारंगपुर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी शादी 25 अप्रेल 2018 मे अमजद खां के साथ मुस्लिम रिति रिवाज से शादी हुई थी । एक साल तक मेरे पति व ससुराल वालो ने मुझे अच्छा रखा। उसके बाद मेरा पति मुझे छोटी-छोटी बातो पर ताने मारने लगा कि तेरे मां बाप ने दहेज मे कुछ नही दिया और परेशान करने लगा और बात-बात पर मुझसे बोलता तू तो बांझ है तेरे बच्चे नही होते मैं तो दुसरी बीबी लाऊंगा । दहेज में मेरे पिता ने कुलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डबल बेड, पलंगपेटी, सौफा एवं एक लाख रुपये नकद दिया था उसके बाद भी मेरा पति हमेशा बोलता कि तू तेरे मां बाप से पैसा लेकर आयेगी और मारपीट करता। मुझे लगातार शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित करता रहा । दिनांक 28.08.22 को मेरे पति अमजद खां ने मेरी बहन के घर डांडियावाडी सारंगपुर आकर मुझे बुलाया और बोले कागज पर साईन करने पडेंगे । मैंने साईन करने से मना कर दिया तो मेरा पति अमजद खां मुझसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर बोला कि तू अब मेरी पत्नी नही है मैंने तुम्हे छोड दिया।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी थाना सारंगपुर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत कराकर निर्देशन प्राप्त कर आरोपी अमजद खां के विरूध्द थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 466/22धारा 498 ए भादवि मुस्लिम महिला अधिकार अधि. 2019 की धारा 4 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |